मंजिले है अभी कोसों दूर
हालात के आगे सब मजबूर
बस तू कर प्यार ना रख गुरूर
बरसे का जहां में एक दिन तेरा नूर
समय का पहिया ताकें
ये को जो भागे आगे
है ज़िद्दी तू सबको जतादे
लगा दहाड़ लगा जुनून
ये तेरी मिट्टी तेरा खून
मंजिल ह तेरे पास खड़ी
हर सांस घड़ी तेरी पास खड़ी
उठ उठ चला खड़ा हो
तू खड़ा हो लगा दे जोर
चारो तरफ तेरा शोर
Bdiya likhty ho bhai
ReplyDelete