परेशान रहता यहां हर एक आदमी
बुरा बन जाता सबका अच्छा करने के बाद भी
किसीको है टेंशन यहां पढ़ाई की
किसीको है टेंशन किसी से जुदाई की
कोई ले रहा है टेंशन मोटी कमाई की
बाते ये मेरी लगेगी सुनी सुनाई सी
सुनी सुनाई सी
जितना तुझे मिल रहा उतने में खुश रहले
कुछ नहीं मिलेगा तुझे वक़्त से पहले
मेहनत तू कर मेहनत पर जोर दे
किस्मत है खराब किस्मत को ना दोष दे
बाकी का हिसाब बस रब पर तू छोड दे
रब पर तू छोड दे
follow me on Instagram - @the_silent_writer_01
Owsmm♥️
ReplyDeleteGreat post❤
ReplyDelete