motivation poem

मंजिले है अभी कोसों दूर
हालात के आगे सब मजबूर
बस तू कर प्यार ना रख गुरूर
बरसे का जहां में एक दिन तेरा नूर

समय का पहिया ताकें
ये को जो भागे आगे
है ज़िद्दी तू सबको जतादे
लगा दहाड़ लगा जुनून
ये तेरी मिट्टी तेरा खून
मंजिल ह तेरे पास खड़ी
हर सांस घड़ी तेरी पास खड़ी
उठ उठ चला खड़ा हो
तू खड़ा हो लगा दे जोर
चारो तरफ तेरा शोर
बस तेरा शोर तेरा शोर

1 comment: